जिलाधिकारी द्वारा नई 108 एंबुलेंस को दिखाई गई हरी झंडी

कासगंज:–


 जनपद को सरकार द्वारा 9 पुरानी 108 एंबुलेंस पर नई 9 108 एंबुलेंस देने की स्वीकृति मिल चुकी है जिसमें बुधवार को 2 नई 108 एंबुलेंस मिल चुकी है, कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया।

 प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि जिले में कुल 9 पुरानी 108 एंबुलेंस थी, जो लाइफ ओवर हो चुकी थी और उनकी जगह पर 9 नई 108 एंबुलेंस मिलने की स्वीकृति मिल चुकी है   इनमें से 2 नई 108 एंबुलेंस जिले में आ चुकी हैं, आने वाले 1-2 हफ्तों में बाकी 7 एंबुलेंस भी आ जाएंगी, जिसका लक्ष्य जरूरतमंद मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए है।

कार्यक्रम के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार, उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश कुमार 108/102 प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय एवं जिला प्रभारी कमल पराशर एवं विक्रांत मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post