102 108 एंबुलेंस कर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ परीक्षण कार्यक्रम

कासगंज :–


बुधवार को जिला कासगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर  पर 108 व 102 के ई एम टी एवं पायलट को लखनऊ से आये हुए ट्रेनर रिज़वान आलम  जी  के द्वारा सभी ई एम टी एवं पायलट की ट्रैनिंग करवाई गई जिसमे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन एवं पायलट को गंभीर मरीजों को कैसे प्राथमिक उपचार देते हुए सही सलामत हॉस्पिटल तक ले कर जाएं।ई एम टी वा पायलट को ट्रेनर रिज़वान आलम जी के द्वारा ऑक्सीजन,नैबुलाईजर ब्लडप्रेशर चेक करना सी पी आर करना,स्टेचर का प्रयोग रोड एक्सिडेंट गर्भबती महिलाओ की देख रेख। तथा एम्बुलेंस की साफ सफाई एवं  दवाओ का रख रखाव  और आकस्मिक परिस्थिति मे कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी दी । वा ऑपरेशन हेड अमित कुमार जी ने बताया कि 108 वा 102 को संचालित करने बाली संस्था ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्वीस  समय समय पर सभी ई एम टी वा पायलट कि आवश्कता अनुसार ट्रैनिंग करवाती रहती है ताकी किसी भी आकस्मिक परिस्थिति मे हम लोग गभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी मे टोल फ्री नंबर 108 वा 102 पर कॉल कर के एम्बुलेंस कि निशुल्क सुविधा ले सकता है।   ट्रैनिंग मे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निसियान  वा पायलट एवं ऑपरेशन हेड अमित कुमार जी जिला प्रोग्राम मैनेजर शुभम कुमार  जिला प्रभारी कमल कुमार जी आदि मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post