विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं जागरूकता माह के अवसर पर हुआ कार्यक्रम

कासगंज :–


  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर ज़िला मानसिक टीम कासगंज ने  श्री मती शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के  तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। निबन्ध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता में  

प्रथम -शालू

द्वितीय-साक्षी

तृतीय-राखी

पोस्टर प्रतियोगिता में

प्रथम-स्वाती

दितीय-प्रिया

तृतीय-प्रभा

आदि को प्राचार्य श्रीमती रानू शर्मा व चिकित्सा अधिकारी श्री अंकित यादव ने गिफ्ट व शील्ड देकर सम्मानित किया।

  नर्सिंग ऑफिसर श्री अरुण कुमार ने शिक्षकों और छात्रों को विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों जैसे अनिद्रा, अवसाद,  , उन्माद, सिजोफ्रेनिया ओसीडी, बेहोशी के दौरे आदि के बारे में बताया गया । मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता श्री वीरेंद्र कुमार  ने सिरदर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, उच्च शक्तियों का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, आत्महत्या की रोकथाम आदि के बारे में बिना किसी झिझक के इलाज कराने के लिए ज़िला अस्पताल के मनकक्ष में आने की सलाह दी साथ ही समाज में फैली भ्रांति को खत्म करने के लिए प्रेरित किया गया।

अर्श काउंसलर  श्री शुभम पचौरी ने सभी को शारिरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

प्रतियोगिता के दौरान डॉ भावना टिम्बल,अनुपमा तिवारी, डॉ दीपा यादव, चेतना मिश्रा, डॉ पूजा शुक्ला, अचला वर्मा,सविता व रीनू आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post