एटा:–
एटा के लोग तथा एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति जागरूकता शिविर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2024 एटा में दिनांक 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार को किशोरी बेटियों एवं मातृशक्ति हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 वर्षीय तरुणी विधि राजमूर्ति के संयोजन तथा तरुणी प्रगति राजपूत के सह संयोजन में हुआ । मुख्य अतिथि श्रीमान कुलदीप जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि रामराज में प्रत्येक अहिल्या का उद्धार होगा अपराधी इंद्र हो या रावण जेल के अंदर होगा । भारतीय संस्कृत में महिला कन्या या देवी के स्वरूप में पूजनीय है जबकि अन्य में यह भोग की विषय वस्तु है शिविर प्रमुख शुभ्रा भूपेंद्र सिंह ने मातृशक्ति जागरूकता शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्ति को सुरक्षा स्वावलंबन तथा सेवा हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राची गुप्ता शिक्षिका ने की तथा संचालन अलंकार संगीत विद्यालय की प्रधानाचार्य कीर्ति सूर्यकांत ने किया । प्रशिक्षण पुलिस टीम एटा की तरफ से गीता तथा प्रेम कांति ने दिया। मुख्य आकर्षण 13 वर्षीय तरुणी विधि राजमुर्ति के निर्देशन में तरुणी प्रगति राजपूत एवं यति ने शारीरिक तथा दंडा लाठी से आत्मरक्षा तथा प्रहार के तरीकों का रहा। कार्यक्रम में श्रीमती किरन, आशु वार्ष्णेय, रंजना सिंह, यज्ञेश, निशा ,मुस्कान, रिद्धि यशी ,पारुल, डोली ,वंशिका रुचिका तथा ऋषि यशी आदि मातृशक्ति रही ।
Post a Comment