कासगंज :–
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहाबर समस्त आशाओं को दस्तक अभियान हेतु प्रशिक्षित
किया गया अब घर-घर जाकर संचारी रोगों के बारे में जागरूक करेंगे सीपीएम केदार सिंह द्वारा बताया गया समस्तसर्वे को पूर्ण रूप से करना सुनिश्चित करें प्रत्येक 10 दिन से 15 घर कर जाएंगे जिसमें समस्त आशाएं संचारी रोगों से जागरूक करेंगे वह बुखार के रोगियों की सूची बनाइए साथ ही यूनिसेफ यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लाइक खान लेकिन के द्वारा बताया गया की दस्तक अभियान के दौरान समाचार आशाएं घर-घर जाकर कम्युनिटी में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया दिमागी बुखार फाइल एरिया कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करेंगे वह टीकाकरण में भी अपना सर्वे पूर्ण करेंगे इसी मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं के द्वारा संचारी रोग को जागरूक करने के लिए एक रैली का भी आयोजन किया गया मीटिंग में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उद्देश्य यादव अखंड प्रताप सिंह केदार सिंह स संगिनी आशाएं उपस्थित रहे
Post a Comment