बुलंदशहर :<
ग्राम _थर्मावली के आंगनवाड़ी केन्द्र में बाल दिवस बाताए हाथ धोने के लाभ
बुलन्दशहर के गांव थर्मावली मे रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित
परियोजना "डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया" डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने पर डायरिया में जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से समुदाय को दस्त प्रबंधन के बारे में जागरुक किया जा रहा है।जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात बिन्दुओ पर जोर दिया गया।
जिला समन्वयक मेहंदी रजा ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस पर गांव थर्मावली के आंगनवाड़ी केन्द्र में बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें साफ - साफाई पर विशेष ध्यान दिया गया डेटोल साबून से हाथ धोने, सूरक्षित, स्वच्छ पेजल, स्तन पान, टीकाकरण व जिंक टेबल, ओर ओं आर एस घोल बानाने के बारे में भी बताताया
बेशक मैं प्रथान क्रिपाल सोलंकी जी, सी डी पी ओ ( पुनम राव )मेम, बी ई ओ मेम(। कुसुम सिंह ), आंगनवाड़ीया, उनकी सहायकाये , समन्वयक मेहंदी रजा, गुलाबी दीदी नीलाम चोहटन आदि शामिल रहे!
कार्यक्रम का आयोजन मालागढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशाओं की क्लस्टर मीटिंग में किया गया। जिसमें संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में सराहाना की इस अवसर पर जागरण पहल संस्था के जिला समन्वयक मेहंदी रजा, गुलाबी दीदी नीलाम चौहान आदि शामिल रहे|
Post a Comment