धोलपुर- धौलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में लगातार दूसरे दिन यातायात प्रभारी परमजीत सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में धौलपुर शहर में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत आज लगातार दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस धौलपुर ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 100 वाहनों के चालान किए गये है। यातायात पुलिस ने शहर के गुलाब बाग, बस स्टैंड, आरएसी कट, संतर रोड, लाल बाजार व फद्दी चौराहा आदि पर 14 टैम्पों सवारी, 04 अॉटो रिक्शा, 6 कारों, 6 लोडिंग वाहनों के क्षमता से अधिक सवारी एवं सड़क पर खड़े करने पर चालान किए गये। इसके साथ ही 70 मोटरसाइकिलों सवारों के भी बिना हैलमेट, बीमा और दो से अधिक सवारी बिठाने पर चालान किए गए है। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात नियमों की कडाई से पालना कराई जाएगी।

Post a Comment