धौलपुर- धौलपुर में सर्वोच्च न्यायालय से प्रतिबंधित चम्बल बजरी की निकासी एवं परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में धौलपुर पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों को प्रतिबंधित चम्बल बजरी माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए रोकथाम के निर्देश दिए। आज दिनांक 16.07.2020 को थानाधिकारी थाना सैंपऊ श्री अनूप सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सैंपऊ पुलिस ने कैंथरी टोल पर नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चम्बल रेता के कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहे है जिस पर सहरौली मोड़ पर पुलिस टीम पहुंची तो एक बोलोरो गाड़ी कुछ ट्रैक्टरों को एस्कोर्ट करके आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकवाने का प्रयास किया तो बोलोरो चालक ने जान से मारने की नीयत से बोलोरो गाड़ी को जाप्ते के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की, पुलिस जाप्ते ने इधर-उधर होकर अपनी जान बचाई जिसके बाद बोलोरो चालक ने बोलोरो रोक ली जिसमें बैठे तीन व्यक्ति पुलिस जाप्ते पर पथराव करने लगे टैक्टर-ट्रॉली इधर-उधर भाग गये। बोलोरो सवार गाड़ी को लेकर वापिस धौलपुर की तरफ भागने लगे जिसको पुलिस जाप्ते ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पीछा किया गाड़ी का ड्राइवर व उसमें बैठे दो अन्य व्यक्ति गाड़ी को गांव पूठपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते में छोड़ कर भागने लगे तो उन्हें घेरा देकर पकड़ लिया, जिन्होंने अपने नाम राजकुमार पुत्र केदार सिंह जाति ठाकुर निवासी बक्सपुरा थाना दिहौली, महेश पुत्र मानसिंह जाति ठाकुर निवासी टीकेतपुरा थाना दिहौली व अनिल पुत्र राकेश जाति ठाकुर निवासी गुनपुर थाना दिहौली जिला धौलपुर बताये और बोलोरो गाडी नम्बर UP ईएल 1824 को बरामद कर अभियोग संख्या 206/2020 धारा 143, 332, 353, 307 आईपीसी दर्ज कर उक्त तीनों आरोपियों को प्रतिबिंबित चम्बल बजरी निकासी कराने के लिए रैकी व सहयोग करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनसे पूछताछ एवं अनुसंधान कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह शेखावत ने बताया है प्रतिबंधित चम्बल बजरी की पूर्ण रोकथाम के लिए धौलपुर पुलिस प्रभावी कार्यवाही कर रही है जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
रिपोर्ट - धौलपुर संवाददाता
रिपोर्ट - धौलपुर संवाददाता

Post a Comment