सोरों पुलिस ने शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार



आपको बताते चलें सोरों कोतवाली पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर हाथ लगी जहां एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कलेक्ट्रेट के गेट के पास चाय की दुकान पर कुछ चोर चोरी का माल बेचने की फिराक में है तभी पुलिस ने घेराबंदी करके पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्त में आए शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने 4 चोरी की मोटरसाइकिल,1 जनरेटर, 1 पंप सेट,2 सोलर प्लेट, 2 बैट्री और 4 तमंचे मय कारतूस के बरामद किए। हुए हैं। पुलिस ने पाँचों शातिर चोरों को जेल भेजने की कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया है पांचों शातिर चोर थाना सोरों क्षेत्र के ही रहने वाले है
। वहीं जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि ये शातिर चोर हैं इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोरों रिपुदमन सिंह के साथ उ0 नि0नेत्रपाल सिंह, उ0 नि0 भंवर सिंह, व उमेश चंद्र,गोपाल सिंह, परवेंद्र सिंह तथा राकेश कुमार रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post