डिप्टी कलेक्टर को मिली धमकी

मथुरा -
    उत्तर प्रदेश की हालत कहीं गुंडाराज की और तो बढ़ती नहीं
जा रही है जहां अधिकारियों को उनके आवास पर हथियारों से लैस बदमाश लक्जरी गाड़ी से आकर धमकी दे कर सुरक्षित निकलने में कामयाब हो जाते है तो आप सब अनुमान लगाए आम जनता का क्या हाल होगा।
  उप्र के मथुरा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीती रात करीब10 बजे मथुरा के डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को उनके सुरक्षा गार्डों को डिप्टी कलेक्टर के ज्यादा दिन तक न रहने की दी धमकी दी है।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम को घटना की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की है, किसी अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर के आवास की गई सुरक्षा भी बढ़ा दी है डिप्टी कलेक्टर का आवास सदर क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में है।
    डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि रात्रि करीब 10:00 बजे मेरे सरकारी आवास संख्या B13 ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉर्च्यूनर कार सवार पांच बदमाश आए थे चार बदमाशों के हाथ में राइफल थी ड्राइवर के हाथ में पिस्टल थी गेट के बाहर तैनात होमगार्ड भूरी सिंह व बिपिन से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी आवास में रहता है, गेट पर तैनात विपिन होमगार्ड ने बताया कि हां यही रहते हैं तो बदमाशों ने कहा कि अपने डिप्टी कलेक्टर को समझा देना कि मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों के कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दे नहीं तो उसकी खैर नहीं है अब उसका टाइम पूरा हो गया है, धमकी देकर बदमाश वहां से फरार हो गए, वहीं डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि मुझे मथुरा में 1 साल से ऊपर का समय हो गया है मैंने बहुत सारे भू माफियाओं से जमीन खाली कराई है हो सकता है कोई मेरे काम से नाराज होकर मुझे धमकी दे रहा हो, वही डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने पूरे मामले की जानकारी जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को दी, पुलिस ने डिप्टी कलेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, परंतु सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि बदमाश बेखौफ होकर ऑफीसर्स कॉलोनी मैं पहुंच जाते हैं, ऑफिसर्स कॉलोनी में जिला अधिकारी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं और चारों तरफ सुरक्षा का घेराव रहता है, फिर भी बदमाश डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के आवास पर पहुंच कर धमकी देकर बड़े ही आराम से चले हो जाते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post