जनपद कासगंज के पुलिस विभाग में फेरबदल

कासगंज पुलिस

    पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा प्रशासनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एवं जनहित में निम्नलिखित उपनिरीक्षकगण के स्थानांतरण किए गए है।
1-उ0नि0 श्री पियूष कुमार चौकी दरियावगंज, पटियाली से पुलिस लाइन
2-उपनिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मंडी थाना कासगंज से थाना सिकंदरपुर बैश्य
3-उपनिरीक्षक श्री शशिकांत थाना कासगंज से थाना सुन्नगढ़ी
4-उपनिरीक्षक श्री रामप्रकाश गौतम पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिलराम थाना ढोलना
5-उपनिरीक्षक श्री बृजकिशोर चौकी प्रभारी बिलराम थाना ढोलना से चौकी प्रभारी मंडी थाना कासगंज
6-उपनिरीक्षक श्री कुलदीप शर्मा थाना ढोलना से चौकी प्रभारी आवास विकास थाना कासगंज
7-उप निरीक्षक श्री छेदालाल चौकी प्रभारी आवास विकास थाना कासगंज से थाना गंजडुंडवारा
8-आरक्षी राजीव कुमार डायल-112 (थानाअमांपुर) से पुलिस लाइन।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post