डीआईजी अलीगढ़ डॉ प्रतिन्दर सिंह ने किया दौरा

एटा ब्रेकिंग

एटा आए डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में सभागार कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की जिसके बाद जिले के रिजोर थाने का निरीक्षण किया।
 डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह आज दोपहर अलीगढ़ से एटा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी,एडिशनल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक की  जिले के रिजोर थाने का निरीक्षण किया।
 मीडिया को डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने बताया आज जनपद में आने का मकसद उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस के जो नोडल अधिकारी हैं आज वहाँ पहुँचे हैं और हमें जो पुलिस की इंपोसमेन्ट हैं इस कोविड-19 को लेकर, उसका निरीक्षण करना है जो जगह-जगह कॉन्टेन्टमेंट जॉन बने हैं और लोग बिना मास्क न घूमे उसके लिए क्या अवेयरनेस जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा किया जा रहा है और जिन जनपदों में चिन्हित टॉप-टेन अपराधी हैं उनकी समीक्षा करनी है और तमाम ऐसे विंदु हैं जिसकी समीक्षा के लिए हम यहाँ आये हैं,उसी संदर्भ में पहले मीटिंग के बाद रिजोर थाने गए और जिलाधिकारी के सहयोग और थाना इंचार्ज रिजोर के अथक प्रयास ने थाने की स्थिति को बहुत ही बेहतर बताते हुए तारीफ की,

   डी आई जी ने कहा मुझे पता चला था कि कुछ दिन पहले उस थाने की हालत बहुत ज्यादा खराब थीं लेकिन सभी के सहयोग से अब थाने की हालत बहुत ठीक है मीडिया के लिए बोला आप लोग भी वहां जाकर देखें। वहां जो तैनात कर्मचारी हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहाँ मैस भी बनाई जा रही हैं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post