मरीजों के उपचार, भोजन एवं साफ सफाई व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के दिये निर्देष
कासगंज | _अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने मंगलवार को प्रातः मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर निरीक्षण किया तथा वहां चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिये बनाये गये आइसोलेषन वार्ड व अन्य वार्डों की साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव तथा चिकित्साधीक्षक को निर्देष दिये कि यहां समस्त व्यवस्थायें दुरूस्त रखी जायें। वार्डों में भर्ती मरीजों के खानपान, रहन सहन और उनके समुचित उपचार पर विषेष ध्यान दिया जाये। मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता नियमित चैक की जाये।_
_अपर जिला मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों तथा क्वारेंटाइन सेण्टर पर साफ सफाई, भोजन, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की सघन निगरानी की जाये।_ _शौचालयो, वाष बेसिन, पेयजल स्थलों, नलों, टंकियों व परिसर की नियमित सफाई की जाये। परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिये। चिकित्सालयों तथा क्वारेंटाइन सेण्टर पर भी समस्त मरीज, तैनात चिकित्सक व कर्मचारी मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंस बनाये रखें।_
Post a Comment