अलीगढ़ -
♦️लाॅकडाउन- दूसरा दिन-रविवार-नगर आयुक्त ने पार्षद वार्ड-39 में किया दौरा♦️
♦️हाॅट आॅफ सिटी मार्केट, अमीन निशा सहित नगरीय क्षेत्र में चला विशेष सफाई अभियान अभियान♦️
♦️नगर आयुक्त का डेयरी संचालकों पर हुआ पारा हाई-जमकर बरसे लगायी फटकार♦️
♦️गंदगी और महामारी एक्ट में 05 डेयरी संचालकों पर जुर्माने की कार्यवाई♦️
♦️नालियों में गोबर व आवासीय क्षेत्र में डेयरी संचालित करना पड़ा भारी- नगर आयुक्त ने लगाया चार लाख पचास हजार जुर्माना-दी एक सप्ताह की मौहलत-अन्यथा प्रतिदिन की दर से वसूला जायेगा जुर्माना♦️
♦️अमीन निशा दुकानदार व आपर्टमेंट सोसायटी को स्वयं करनी होगी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था-नगर आयुक्त♦️
🔆🔆🔆प्रदेश सरकार द्वारा अनलाॅक अन्तर्गत दो दिवसीय लाॅक डाउन में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के मद्देनज़र रविवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अलीगढ़ शहर की हाॅट आॅफ सिटी मार्केट, अमीन निशा को अपने सामने सैनेटाइज़ड कराया और इस मार्केट में नगर निगम द्वारा 03 टैªक्टर माउण्टेड स्पै मशीन, 90सफाई कर्मचारियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
*अमीन मार्केट*
नगर आयुक्त ने स्थानीय पार्षद रिज़वान मिटंू के साथ पार्षद वार्ड-39 में गली-गली में पैदल घूमकर नालियों, सड़क व कूड़ा उठाने की व्यवस्था को देखा नगर आयुक्त ने अमीन मार्केट में दुकानदारों व आवासीय आपर्टमेंट व सोसायटी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाइन के अनुसार कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न करने पर नराज़गी व्यक्त करते हुये सभी दुकानदारों, आपर्टमेंट हाउसिंग सोसायटी को अपनेद यहाॅ प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े कर रखने व निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये उन्होनें कहा ऐसी सोसायटी/आपर्टमेंट अपने यहाॅ बड़े कूड़ेदान अथवा कम्पोस्ट पिट बनवाये। नगर आयुक्त ने मौके पर अमीन निशा एंटी पाइंट पर बने नाले की तली झाड़ सफाई तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये।
*हसन मंजिल रोड*
अमीन निशा से हसन मंजिल को जाने वाले सड़क पर कई भवन स्वार्मी द्वारा स्लैब डालकर नाली व नाले को पाटने पर नराज़गी व्यक्त करते हुये तत्काल नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराकर नालियों की तलीझाड़ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
*अनवर हुदा कम्पाण्ड निकट*
निरीक्षण के दौरान अनवर हुदा कम्पाउण्ड के निकट आपर्टमेंट स्वामी द्वारा नाले पर स्लैब डालकर बंद करने को देखकर नगर आयुक्त काफी नराज़ हुये मौके पर तत्काल जेसीबी मशीन व लेबर से अमीन निशा व अनवर हुदा कम्पाउण्ड रोड पर बंद की गयी नालियों व अवैध स्लैब को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिये।
*डेरी संचालकों पर कार्यवाई*
निरीक्षण में पार्षद वार्ड-39 अन्तर्गत नालियों में गोबर बहता देख नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया नगर आयुक्त नालियों में गोबर बहाने वाले घर तक पैदल पहुॅचे मौके पर अनवर हुदा पान वाली कोठी के पीछे क्षेत्र में कई डेरी संचालित होती हुयी मिली जिनके द्वारा समरसेविल से पानी बहाकर गोबर बहाया जा रहा था। *मौके पर नगर आयुक्त ने 05 डेरी संचालक जिसमें कामिल पुत्र छुट्न पर एक लाख रूपये मात्र, मुजाहिद पुत्र सलाउद्दीन पर पचास हजार का जुर्माना, इरफान पुत्र न्ययमोहम्मद पर एक लाख रूपये मात्र, उस्मान अहमद पुत्र न्ययमोहम्मद पर एक लाख रूपये मात्र तथा नूर उद्दीन लाल डिग्गी रोड पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुये नगर निगम अधिनियमि की सुंसगत धाराओं और गोबर नाले नालियों में बहाने, रिहायशी एरिया में डेरी संचालित करने व आम नागरिक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में महामारी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराये जाने व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये*
नगर आयुक्त ने कहा कि उक्त डेरी संचालकों के कारण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिनको एक सप्ताहा की मौहल्लत दी गयी है अन्यथा की स्थिति में जुर्माने की धनराशि प्रतिदिन के हिसाब से नियमानुसार वसूली जायेगी।
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण में स्थानीय पार्षद रिज़वान हुसैन मिंटू, मुख्य अभियन्ता यशवंत कुमार, कर अधीक्षक/सह जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता अतर सिंह जैडएसओ महेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता योगराज सिंह, मीडिया सहायक अहसान रब, हाकिम सिंह आदि साथ थे।
जीवन और परिवार अनमोल है-घर पर रहें
सुरक्षित रहें-नगर निगम अलीगढ़ आपके सुखद और सुरक्षित जीवन की मनोकाॅमना करता है-कोविड-19 हारेगें हम हरायेगें
♦️लाॅकडाउन- दूसरा दिन-रविवार-नगर आयुक्त ने पार्षद वार्ड-39 में किया दौरा♦️
♦️हाॅट आॅफ सिटी मार्केट, अमीन निशा सहित नगरीय क्षेत्र में चला विशेष सफाई अभियान अभियान♦️
♦️नगर आयुक्त का डेयरी संचालकों पर हुआ पारा हाई-जमकर बरसे लगायी फटकार♦️
♦️गंदगी और महामारी एक्ट में 05 डेयरी संचालकों पर जुर्माने की कार्यवाई♦️
♦️नालियों में गोबर व आवासीय क्षेत्र में डेयरी संचालित करना पड़ा भारी- नगर आयुक्त ने लगाया चार लाख पचास हजार जुर्माना-दी एक सप्ताह की मौहलत-अन्यथा प्रतिदिन की दर से वसूला जायेगा जुर्माना♦️
♦️अमीन निशा दुकानदार व आपर्टमेंट सोसायटी को स्वयं करनी होगी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था-नगर आयुक्त♦️
🔆🔆🔆प्रदेश सरकार द्वारा अनलाॅक अन्तर्गत दो दिवसीय लाॅक डाउन में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के मद्देनज़र रविवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अलीगढ़ शहर की हाॅट आॅफ सिटी मार्केट, अमीन निशा को अपने सामने सैनेटाइज़ड कराया और इस मार्केट में नगर निगम द्वारा 03 टैªक्टर माउण्टेड स्पै मशीन, 90सफाई कर्मचारियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
*अमीन मार्केट*
नगर आयुक्त ने स्थानीय पार्षद रिज़वान मिटंू के साथ पार्षद वार्ड-39 में गली-गली में पैदल घूमकर नालियों, सड़क व कूड़ा उठाने की व्यवस्था को देखा नगर आयुक्त ने अमीन मार्केट में दुकानदारों व आवासीय आपर्टमेंट व सोसायटी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाइन के अनुसार कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न करने पर नराज़गी व्यक्त करते हुये सभी दुकानदारों, आपर्टमेंट हाउसिंग सोसायटी को अपनेद यहाॅ प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े कर रखने व निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये उन्होनें कहा ऐसी सोसायटी/आपर्टमेंट अपने यहाॅ बड़े कूड़ेदान अथवा कम्पोस्ट पिट बनवाये। नगर आयुक्त ने मौके पर अमीन निशा एंटी पाइंट पर बने नाले की तली झाड़ सफाई तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये।
*हसन मंजिल रोड*
अमीन निशा से हसन मंजिल को जाने वाले सड़क पर कई भवन स्वार्मी द्वारा स्लैब डालकर नाली व नाले को पाटने पर नराज़गी व्यक्त करते हुये तत्काल नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराकर नालियों की तलीझाड़ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
*अनवर हुदा कम्पाण्ड निकट*
निरीक्षण के दौरान अनवर हुदा कम्पाउण्ड के निकट आपर्टमेंट स्वामी द्वारा नाले पर स्लैब डालकर बंद करने को देखकर नगर आयुक्त काफी नराज़ हुये मौके पर तत्काल जेसीबी मशीन व लेबर से अमीन निशा व अनवर हुदा कम्पाउण्ड रोड पर बंद की गयी नालियों व अवैध स्लैब को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिये।
*डेरी संचालकों पर कार्यवाई*
निरीक्षण में पार्षद वार्ड-39 अन्तर्गत नालियों में गोबर बहता देख नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया नगर आयुक्त नालियों में गोबर बहाने वाले घर तक पैदल पहुॅचे मौके पर अनवर हुदा पान वाली कोठी के पीछे क्षेत्र में कई डेरी संचालित होती हुयी मिली जिनके द्वारा समरसेविल से पानी बहाकर गोबर बहाया जा रहा था। *मौके पर नगर आयुक्त ने 05 डेरी संचालक जिसमें कामिल पुत्र छुट्न पर एक लाख रूपये मात्र, मुजाहिद पुत्र सलाउद्दीन पर पचास हजार का जुर्माना, इरफान पुत्र न्ययमोहम्मद पर एक लाख रूपये मात्र, उस्मान अहमद पुत्र न्ययमोहम्मद पर एक लाख रूपये मात्र तथा नूर उद्दीन लाल डिग्गी रोड पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुये नगर निगम अधिनियमि की सुंसगत धाराओं और गोबर नाले नालियों में बहाने, रिहायशी एरिया में डेरी संचालित करने व आम नागरिक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में महामारी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराये जाने व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये*
नगर आयुक्त ने कहा कि उक्त डेरी संचालकों के कारण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिनको एक सप्ताहा की मौहल्लत दी गयी है अन्यथा की स्थिति में जुर्माने की धनराशि प्रतिदिन के हिसाब से नियमानुसार वसूली जायेगी।
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण में स्थानीय पार्षद रिज़वान हुसैन मिंटू, मुख्य अभियन्ता यशवंत कुमार, कर अधीक्षक/सह जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता अतर सिंह जैडएसओ महेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता योगराज सिंह, मीडिया सहायक अहसान रब, हाकिम सिंह आदि साथ थे।
जीवन और परिवार अनमोल है-घर पर रहें
सुरक्षित रहें-नगर निगम अलीगढ़ आपके सुखद और सुरक्षित जीवन की मनोकाॅमना करता है-कोविड-19 हारेगें हम हरायेगें
![]() |
Post a Comment