अलीगढ़ -
👉विशेष सफाई अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान युद्धस्तर पर जारी
👉शहर का कोना-कोना और कोविड 19+रोगी एरिया में युद्धस्तर पर सैनेटाइजेंशन
👉नगर आयुक्त की रणनीति हुयी कारगर साबित-लाॅक डाउन का नगर निगम ने उठाया पुरा फायदा
👉मा0मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप 3 अगस्त जारी रहेगा विशेष सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ की मंशा के अनुपालन में जहाॅ एक और सम्पूर्ण प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है तो वही दूसरी ओर दो दिवसीय लाॅक डाउन शनिवार व रविवार को विशेष सफाई अभियान के क्रम में युद्धस्तर पर गली मोहल्लों, शासकीय भवनों, तंग गलियों, आवासीय कालोनी, मार्केट व मुख्य सड़कों को सैनेटाइज़ड करने का पूरा प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
रविवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लाॅकडाउन के दूसरे दिन नगर निगम ने मलखान सिंह चिकित्सालय, एडीएम कम्पाउण्ड, जज कम्पाउण्ड, अमीन निशा, रेलवे रोड, मालगोदाम रोड, ऊपरकोट, हाथीपुल, लाल डिग्गी रोड दोदपुर केला नगर, मलखान नगर दीनदयाल हास्पिटल व कोविड पाॅजीटिव व्यक्तियों के एरिया सहित कई जगह व प्रमुख सड़कों को सैनेटाइज़ड किया।
नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिवसीय लाॅक डाउन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाना प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है दो दिवसीय लाॅक डाउन के कारण नगर निगम की सफाई सैनेटाइज़ेशन एटी लारवा व नाला सफाई व्यवस्था को सुगमता से किया जा रहा है।
👉विशेष सफाई अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान युद्धस्तर पर जारी
👉शहर का कोना-कोना और कोविड 19+रोगी एरिया में युद्धस्तर पर सैनेटाइजेंशन
👉नगर आयुक्त की रणनीति हुयी कारगर साबित-लाॅक डाउन का नगर निगम ने उठाया पुरा फायदा
👉मा0मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप 3 अगस्त जारी रहेगा विशेष सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ की मंशा के अनुपालन में जहाॅ एक और सम्पूर्ण प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है तो वही दूसरी ओर दो दिवसीय लाॅक डाउन शनिवार व रविवार को विशेष सफाई अभियान के क्रम में युद्धस्तर पर गली मोहल्लों, शासकीय भवनों, तंग गलियों, आवासीय कालोनी, मार्केट व मुख्य सड़कों को सैनेटाइज़ड करने का पूरा प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
रविवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लाॅकडाउन के दूसरे दिन नगर निगम ने मलखान सिंह चिकित्सालय, एडीएम कम्पाउण्ड, जज कम्पाउण्ड, अमीन निशा, रेलवे रोड, मालगोदाम रोड, ऊपरकोट, हाथीपुल, लाल डिग्गी रोड दोदपुर केला नगर, मलखान नगर दीनदयाल हास्पिटल व कोविड पाॅजीटिव व्यक्तियों के एरिया सहित कई जगह व प्रमुख सड़कों को सैनेटाइज़ड किया।
नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिवसीय लाॅक डाउन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाना प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है दो दिवसीय लाॅक डाउन के कारण नगर निगम की सफाई सैनेटाइज़ेशन एटी लारवा व नाला सफाई व्यवस्था को सुगमता से किया जा रहा है।
Post a Comment