कासगंज में कोराना का बढ़ता कहर

कासगंज -  
   जनपद कासगंज में कोविड१९ का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा प्रतिदिन दो दर्जन के करीब मरीजो की बढ़ोत्तरी हो रही है। जनपद की जनता महामारी के शुरुआती दौर में इतना भयवीत नहीं दिख रही थी जो आज दिखती लग रही है। जनपद में प्रत्येक जगह  जनता को सोशल दूरी व मास्क का पालन करते देखा जा सकता है।
  आज भी कासगंज जिले में दो दर्जन के करीब  पॉजिटिव रिपोर्ट निकली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post