डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज का किया निरीक्षण



एटा। डीएम सुखलाल भारती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज पहुंचकर कोराना महामारी के दौरान आमजनमानस को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी की। डीएम ने इस दौरान मौजूद मिले एमओआईसी डा0 राजेश शर्मा को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाए। कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में आने वाले लोगों को कोविड हैल्पडेस्क के माध्यम से जागरूक किया जाए, साथ ही लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की भी सलाह दी जाए। अस्पताल के निरीक्षण के समय 14 व्यक्तियों के कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। डीएम ने ओपीडी, मरहम पट्टी कक्ष, अधीक्षक कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सक एवं कर्मचारियों से वार्ता की। और कहा कि चिकित्सक समय से अपने कक्ष में उपस्थित रहकर जनता की सेवा करें, कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों का दायित्व अतिमहत्वपूर्ण है

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post