एटा के अलीगंज मे बस स्टेशन का मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया शिलान्यास

एटा।   मा0 मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नवीन परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास। 
मुख्यमंत्री द्वारा 6 बस अड्डों का लोकार्पण एवं 7 बस अड्डों का शिलान्यास किया। जिसमें अलीगंज का बस अड्डा भी शामिल है जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विकास का पहिया रूकना नहीं चाहिए। कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है, वैश्विक महामारी के दौरान परिवहन निगम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। 
 वहीं क्षेत्रीय सांसद, विधायक, डीएम, जीएम रोडबेज ने बस स्टैण्ड के लिए चिन्हित भूमि का किया पूजन।
  क्षेत्रीय
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उनका समाधान किया गया है। अलीगंज में बस अड्डा बनने से व्यापारियों, आमजनमानस को भी काफी लाभ मिलेगा। कोविड-19 का स्थाई इलाज निकलने तक बचाव रखें, मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करें। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि अलीगंज क्षेत्र के लोगों की वर्षां की मांग पूरी की है। क्षेत्रीय सांसद, अधिकारियों के सहयोग से अलीगंज में बस अड्डा बन सकेगा, साथ ही शीघ्र ही शासन द्वारा अलीगंज में डिपो की घोषणा भी कराई जाएगी। 
डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अलीगंज में बस अड्डे का शिलान्यास किए जाने के बाद जैसे बस अड्डा पूर्ण होगा, उसके बाद अलीगंज तहसील क्षेत्र के लोगों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। अलीगंज की जनता के लिए काफी खुशी का दिन है, एआरएम द्वारा बस अड्डे को नई गति दी जाएगी। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी के दौरान सतर्कता बरतें, नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करना भी अतिमहत्वपूर्ण है। 
इस अवसर पर विवेक माथुर जीएम रोडबेज लखनऊ, विनोद कुमार सर्विस मैनेजर, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, एआरएम मदनलाल, एआरएम संजीव कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।





0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post