बीजेपी के कार्यालय पर व्यापारियों की बैठक

 कासगंज - 
         भारतीय जनता पार्टी के  कार्यालय पर कासगंज के सभी व्यापारी  संगठनो की बैठक आयोजित की गयी जिसमें शासन की गाइड लाइन के अनुरूप सप्ताह मे पाँच दिन बाजार खोलने  की अनुमति के बारे में मांग रखी गई सभी व्यापारियों ने छोटे व माध्यम वर्ग के व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया।सभी व्यापारी संगठनो ने बाजार को शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही जनपद कासगंज के बाजारों को भी खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाय की मांग करते हुए सभी शासन से जुड़े राजनैतिक पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख कर बाजार खुलवाने में मदद करें। जिससे सभी व्यापारियों के हितों की रक्षा हो सके।  
    बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपीसिह,सदर विधायक  देवेन्द्र सिंह राजपूत,जिला महामंत्री राजवीर सिंह,  व्यापार  मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ, ज़िला अध्यक्ष सुरेश वाष्णेय, जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, जिला चेयरमैन जितेन्द्र बाष्णेय,अनिल माहेश्वरी,  योगेश चंद्र गौड़, अनुरूद पल्तानी, कौशल साहू,डाक्टर फारूख साहब, अश्वनी चतुर्वेदी, संजय बौहरे,प्रदीप अग्रवाल, विपिन वाष्णेय, राजीव अग्रवाल, सौराभ सिंधल,दीपक अग्रवाल वरूण माहेश्वरी, अमित अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, आशीष केला, सिद्धांथॆ चौधरी,अनूप अग्रवाल  सहित बडी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post