जिले में कोविड१९ के बढ़ते मरीज चिंताजनक

कासगंज - 
   जनपद में प्रतिदिन कोविड १९ के बढ़ते मरीज प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ाते जा रहे हैं प्रशासन की करीब चार माह की मेहनत अर्श से फर्श पर आती दिख रही है।प्रतिदिन मरीजों का इजाफा होना बहुत ही चिंताजनक है।
  एक ओर मरीज बढ़ रहे है और दूसरी ओर तंगी से गुजर रहा व्यापारी वर्ग बाजार को शासन की गाइड लाइन के अनुरूप खोलने की प्रशासन से परमिशन की चाह रख रहा है।
  आज २३ मरीज के बढ़ने से मरीजों की संख्या २५० के करीब पहुंच रही है। अनुमान लगाया जा रहा है यदि जांच में तेजी लाई जाए तो मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।जो जनपदवासियों व प्रशासन के लिए भयानक हालत बन सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post