कासगंज -
जनपद कासगंज के उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर बाजार शासन के आदेशानुसार खुलबाने की अपील की।
अभी तक कासगंज जनपद के बाजार पुरानी पदॄति से एक दिन बाजार की एक साइड और दूसरे दिन एक साइड के हिसाब से बाहर खुल रहा है जब कि उत्तर प्रदेश सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सप्ताह मे पाँच दिन हेतु बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है,व्यापारी समाज तहे दिल से शासन का शुक्रिया अदा करते हुयें प्रशासन से करबद्घ रूप से अनुरोध भी करता है कि त्योहारों का समय आ गया है बाजारों मे ग्राहकों का आना होता है अतः शासन की मंशा के अनुरूप सप्ताह मे पाँच दिन हेतु बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाये।
आज इसी क्रम मे सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत जी माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष के पी सिंह जी, विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा ,जिला महामंत्री राजवीर सिंह ,नीरज शर्मा शहर अध्यक्ष शरद गुप्ता जी से विस्तृत रूप से बात करते हुये कहा गया है कि वह लोग स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी गणों से वार्ता कर बाजार खुलबाने की और ठोस प्रयास करें, बाजार खुलबाने की मांग में दीपक गुप्ता सर्राफ जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल , योगेश चंद्र गौड़,अनुरूद पल्तानी, विपुल गग॔, अजय डागरा, अमित अग्रवाल, गौरव गोयल , गोपाल माहेश्वरी विवेक वर्मा, आशीष केला, आलोक अग्रवाल, राकेश गुप्ता एडवोकेट, विशन विंदल,विपिन वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल, सहित अन्य व्यापारीयो ने स्थानीय प्रशासन से सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलबाने की मांग की है।
Post a Comment