लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, छ की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

आज सुबह करीब पांच बजे लखनउ आगरा हाईवे पर कन्नौज के थाना क्षेत्र सौरिख के सकारावा के निकट कन्नौज कट १४८ पर बिहार से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस  एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक कार में जा भिड़ी,जिसमे मौके पर ही पांच की मौत हो गई व दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।
    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज सैफई पहुंचाया जहां पहुंचते ही एक घायल ने दम तोड़ दिया।वही अन्य का उपचार जारी है।
    मृतकों में चार की पहचान लक्ष्मी शाह,रामलाल राय,राजेन्द् और अशरफी के नाम की हुईं है अभी दो की पहचान नहीं हो सकी है।
   सभी मृतकों के प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री मा०योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ घायलों का ठीक से उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post