कासगंज -
जिले में कोविड -19 महामारी काल में मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं करीब 165 एम्बुलेंस कर्मी, अपनी जान की परवाह किये बिना मरीज़ों की कर रहे सेवा।
कोरोना काल में जहाँ चिकित्सक कोरोना वारियर बनकर उभरे हैं वहीं 108, 102 एम्बुलेंस सेवा और एडवांस लाइफ सपोर्ट(ALS) एम्बुलेंस के कर्मचारी भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। एम्बुलेंस चालक रात हो या दिन सूचना मिलने पर तत्काल कोरोना के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुटे रहते हैं कोरोना के संक्रमण के बढ़ते हुए हालत को देखते हुए भी उनका जज्बा वैसे ही बना हुआ है |
जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेश कुमार व जिला प्रभारी शंशांक शेखर सिंह व मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के हर सी एच् सी और पी एच सी पर अब तक 711 मरीजो को एम्बुलेंस की एमरजेंसी सेवा प्रदान की गई है। इसमें से 711 कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण वाले भी शामिल हैं । इन मरीजो को ले जाने के लिए 108 की 40 एम्बुलेंस व 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट लगातार अपनी सेवाएं
दे रही है।
इन एम्बुलेंस से कोरोना के मरीजो को चिन्हित कर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया जाता है। शशांक सिंह ने बताया सेवा के दौरान डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, कार्यरत कर्मचारियों का भी ध्यान रखा जा रहा है और समय-समय पर उनकी जांच कराई जाती है। वहीं एम्बुलेंस पर तैनात चालक व मेडिकल तकनीशियन को कई समाजसेवी संस्थानों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया है।
कोरोना काल मे एम्बुलेंस कर्मियों के की अदम्य साहस से जिले में बड़ी संख्या में लोगो को उपचार मिल रहा है। जिले के 108 की 20 एम्बुलेन्स, 102 की 20 एम्बुलेंस व 3एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है, । जो लगातार लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। सभी एम्बुलेंस हर बीमारी से प्राथमिक तौर पर निपटने के लिए मेडिसिन से लेकर ऑक्सीजन देने में सुसज्जित रहती है। सभी एम्बुलेंस को समय समय पर सैनिटाईज भी किया जाता है व हर कोविड के केस में जाते समय एम्बुलेंस को पीपीई किट भी मुहहैया भी कराई जाती है। इस सेवा में लगभग 165कर्मचारी जुटे हैं।
जिले में कोविड -19 महामारी काल में मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं करीब 165 एम्बुलेंस कर्मी, अपनी जान की परवाह किये बिना मरीज़ों की कर रहे सेवा।
कोरोना काल में जहाँ चिकित्सक कोरोना वारियर बनकर उभरे हैं वहीं 108, 102 एम्बुलेंस सेवा और एडवांस लाइफ सपोर्ट(ALS) एम्बुलेंस के कर्मचारी भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। एम्बुलेंस चालक रात हो या दिन सूचना मिलने पर तत्काल कोरोना के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुटे रहते हैं कोरोना के संक्रमण के बढ़ते हुए हालत को देखते हुए भी उनका जज्बा वैसे ही बना हुआ है |
जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेश कुमार व जिला प्रभारी शंशांक शेखर सिंह व मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के हर सी एच् सी और पी एच सी पर अब तक 711 मरीजो को एम्बुलेंस की एमरजेंसी सेवा प्रदान की गई है। इसमें से 711 कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण वाले भी शामिल हैं । इन मरीजो को ले जाने के लिए 108 की 40 एम्बुलेंस व 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट लगातार अपनी सेवाएं
दे रही है।
इन एम्बुलेंस से कोरोना के मरीजो को चिन्हित कर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया जाता है। शशांक सिंह ने बताया सेवा के दौरान डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, कार्यरत कर्मचारियों का भी ध्यान रखा जा रहा है और समय-समय पर उनकी जांच कराई जाती है। वहीं एम्बुलेंस पर तैनात चालक व मेडिकल तकनीशियन को कई समाजसेवी संस्थानों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया है।
कोरोना काल मे एम्बुलेंस कर्मियों के की अदम्य साहस से जिले में बड़ी संख्या में लोगो को उपचार मिल रहा है। जिले के 108 की 20 एम्बुलेन्स, 102 की 20 एम्बुलेंस व 3एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है, । जो लगातार लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। सभी एम्बुलेंस हर बीमारी से प्राथमिक तौर पर निपटने के लिए मेडिसिन से लेकर ऑक्सीजन देने में सुसज्जित रहती है। सभी एम्बुलेंस को समय समय पर सैनिटाईज भी किया जाता है व हर कोविड के केस में जाते समय एम्बुलेंस को पीपीई किट भी मुहहैया भी कराई जाती है। इस सेवा में लगभग 165कर्मचारी जुटे हैं।
Post a Comment