कासगंज -
अलीगढ़ के नवागत डी आई जी पीयूष मोर्डिया ने कासगंज जनपद के पुलिस कार्यालय की औचक निरीक्षण किया।
डी आई जी के आगमन पर सर्वप्रथम सलामी दी गई। डी आई जी पीयूष मॉर्डिया ने कहा कासगंज का ये मेरा पहला दौरा है आगे भी मै ऐसे ही आता रहूंगा।उन्होंने पुलिस कप्तान व अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के साथ साथ कोविड- 19 के हेल्थ डेस्क आदि का साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा दिशा निर्देश दिए।
वही जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग की एवम् अपराध को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए।
Post a Comment