छ माह पूर्व किया प्रेम विवाह, एक जिद में लगाई फांसी,पति पत्नी की मौत

जनपद कासगंज में पटियाली तहसील के ग्राम भेंसरासी में करीब छह माह पूर्व एक प्रेम विवाह हुआ।जो हंसी खुशी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।
     लड़के लड़की के ममेरे फुफेरे रिश्ते होने से घर वाले राजी नहीं हो रहे थे जिस पर शादी से पहले लड़की ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी जिसके दबाव में घर वाले राजी हुए और खूब हंसी खुशी से शादी की। 
   राजीव चौहान पुत्र किशन वीर उम्र करीब 22वर्ष  ग्राम भेंसरासी का रहने वाला था उसने अपनी ही रिश्ते की बहन रिंकी जो ग्राम मुडगांव जिला फर्रुखाबाद से प्रेम विवाह करीब छ माह पूर्व किया था ।राजीव दिल्ली के गोविंदपुरी में रहकर नौकरी करता था अभी रक्षाबंधन से कुछ दिन पूर्व राजीव अपने घर आया था जहां रक्षाबंधन पर रिंकी का भाई भी आया हुआ था।कल मंगलवार सुबह राजीव दिल्ली जाने लगा तो उसकी पत्नी रिंकी ने भी साथ जाने की जिद की जिसको वमुष्किल समझाबुझाकर जन्माष्टमी पर आकर दिल्ली ले जाने की कह कर चला गया।
     शायद रिंकी को ये ठीक नहीं लगा और शाम करीब 7बजे पंखे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।सूचना पाते ही बाइक से ही राजीव गांव भैंसरासी रात करीब 12बजे आ गया और गांव के बाहर आम के पेड़ पर हेलमेट की बेल्ट से फांसी लगाकर जान दे दी।
  सूचना मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी सभी ग्रामवासी शोकमय हो गए।
   मौके पर सूचना पाते ही पुलिस फोर्स पहुंच गया जहां पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post