सपा ने मनाई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती

कासगंज - 
सिढ़पुरा - समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कस्बा सिढ़पुरा मे डां वाहिद अली के आवास पर वरिष्ठ-जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव की अध्यक्षता मे समाजवादी विचारक एंव चिन्तक, छोटे लोहिया के नाम से विख्यात परम श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र की 88 वीं जन्म जयंती मनाई गई ।
  जयंती समारोह को संबोधित करते हुऐ वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि मा. जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यन्त तक समाज कल्याण के लिए व पार्टी के लिए संघर्ष करते रहे । मिश्र जी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी थे ।
        इस अवसर पर वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव के अलावा डां वाहिद अली, मुफीद अहमद, करन उपाध्याय, शादाब सिद्दीकी, लटूरीसिंह यादव, आरिफ भाई,  ओमप्रकाश कश्यप, दिलदार मिंया, प्रवीन राठौर, अशोक यादव, अवधेश यादव, अनिल कुमार सिंह, सोनू सोलंकी, डां अवनीश यादव, कैलाश सर्राफ, रामआसरे सर्राफ, निजाम वरकाती,
  सरताज सिद्दीकी, असलम भाई, फारुख भाई,मौ जानी, साजिद खान, धर्मेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, धीरेन्द्र यादव, मुनेश यादव, विवेक कुमार, आशीष यादव, नरेश कुमार, अकील अहमद, शाहनवाज हुसैन, मुस्तकीम, अयूब खान, हारून रजा, अकरम शाह, वसीम खान, हैदर अली, ओमप्रकाश यादव आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित हुऐ ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post