5अगस्त 2020 को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में जो हुआ वो सभी को पता है। 5अगस्त का दिन सभी हिन्दू धर्म को मानने वालों के लिए एक बहुत ही अहम दिन रहा,इस दिन को युगों युगों तक स्वर्ण अक्षरों में लिख कर याद रखा जाएगा।यही वो दिन था जिसको देखने की प्रभु श्री राम के भक्तों को अपार इच्छा थी और भगवान राम ने वो दिन दिखा ही दिया।
वैसे तो सारे भारत वर्ष में खुशी का माहौल रहा जैसे कि मानो प्रभु श्री राम वनवास काटकर फिर से अपनी अयोध्या नगरी में आए हों।मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर की नीव की आधार शिला देश के प्रधानमंत्री के द्वारा रखी गई और इस मौके पर देश विदेश में जगह जगह दीपावली जैसा माहौल बनाकर सभी ने खुशी प्रकट की।
इसी कड़ी में जनपद कासगंज के ब्लॉक सिढ़पूरा के गांव किलौनी के "युवा शक्ति संगठन" ने भी गांव के मंदिर पर एकत्र होकर अपने आराध्य प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की,घी के दीए जलाए आतिशबाजी चलाकर खुशी प्रकट की और भगवान श्री राम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की सौगंध खाई।उसके बाद सभी ने अपने अपने घर आकर खुशियां मानते हुए दीपोत्सव जैसा माहौल बना दिया। गांव की झलक देखते तो ऐसा लग रहा था मानो की अब वर्ष में एक नहीं दो दो बार दीपोत्सव मनाया जाने लगा है। सभी ने एक दूसरे से मिलकर खुशी प्रकट करते हुए मिठाई का भी वितरण किया।
Post a Comment