ग्रामीणों ने स्वयं किया छिड़काव जिम्मेदार लोग हुए लापरवाह

कासगंज - 
   ब्लॉक सिढ़पुरा के गांव किलौनी में सफाई न के बराबर होती है गंदगी के अंबार लगा पड़े है वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सफाई अति आवश्यक है और आज कल बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है जिसके बचाव में आवासों के आस पास स्वच्छता बहुत जरूरी है जिसके लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार भी पैसों को पानी की तरह बहाती है लेकिन ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव और सफाई कर्मचारी व अन्य जिम्मेदार लोग अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आते है सरकार द्वारा दिए गए धन को आपस में बंदर बांट करने से नहीं चूकते।
        इन सभी जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के कारण गांव के लोग अपने अपने घरों के पास दवा का छिड़काव करने को मजबूर है। गांव के केशव उपाध्याय जो एक शिक्षित बेरोजगार है ने अपने निजी पैसों से दवा लाकर स्वयं छिड़काव किया जिससे गलियों मै उगी हुई घास व अन्य जहरीले कीड़ों को नष्ट किया जा सके।
  जब की मौजूदा हालात में गांव में तीन कोराना पॉज़िटिव मरीज भी हुए है जिनमे से दो लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है पर प्रशाशन के जिम्मेदार लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।अपनी सुरक्षा को देखते हुए गांव में संचालित युवा शक्ति संगठन द्वारा गांव में कई बार सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।
   ग्रामीणों में भरी रोष व्याप्त है कि प्रशाशन की ओर से गांव की सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है वहीं ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल आदि के द्वारा अपनी अपनी खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली गई है।ग्रामीणों का कहना है कि प्रशाशन द्वारा गांव को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु कोई कार्य नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा।ग्रामीण अपनी मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने तक ले जाने की तैयारी में है।

2/Post a Comment/Comments

  1. Your link is not available google search engine
    You should use google search console
    To famous your websight

    ReplyDelete
  2. Your link is not available google search engine
    You should use google search console
    To famous your websight

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post