कासगंज -
कासगंज जनपद में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने पोषण माह की शुरुआत ज़ूम एप्प के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बात कर के की। जिलाधिकारी महोदय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बात कर के जनपद में कुपोषण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद में सरकारी पुष्टाहार वितरण से लाभान्वित हुए बच्चों की मां से भी बात कर के जानकारी प्राप्त की 1 सितम्बर से शुरू होने वाला पोषण माह आज 7 सितम्बर से प्रारम्भ हो सका इस देरी का कारण देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो जाना था।
मुख्य रूप से राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य गरीब व कुपोषित परिवारों को चिन्हित कर उनको कुपोषण से मुक्ति दिलाना है।इस माह में सरकार विशेष अभियान चलाकर कुपोषण को दूर करने का भरसक प्रयास करती है। इस बार राष्ट्रीय पोषण माह में कुपोषित बच्चो के परिवार को एक गाय निशुल्क दी जाएगी व गाय के आहार के लिए आहार भत्ता के रूप में प्रति माह ९०० रुपए भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। सरकार से निशुल्क गाय लेने वाले परिवारों को आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री के द्वारा चिन्हित किया जाएगा।
जनपद कासगंज को कुपोषण मुक्त करने के लिए आज सोमवार से पोषण माह की शुरुआत की गई। यह समूचा सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने इस अभियान को विधिवत रूप से जूम एप के माध्यम से जनपद की चुनिंदा महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों से बातचीत कर शुरू किया।
जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसे परिवारों को चिन्हित करें, जिनके बच्चे कुपोषित और आर्थिक रूप से भी गरीब हैं। उन्हें गाय या बछिया सरकार की ओर से निशुल्क दी जाएगी। साथ ही 900 रुपए प्रतिमाह गाय की खुराक के लिए आहार भत्ता के रूप में भी प्रदान किए जाएंगे। वह परिवार अपनी इच्छा से ब्रज की किसी भी गौशाला में जाकर अच्छी से अच्छी गाय ले सकता है। समूचे ब्रज में सैकड़ों की संख्या में गौशाला हैं, जिनमें एक से एक अच्छी गायें पल रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि गाय प्रदान करने की घोषणा तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोषण माह के शुभारंभ के मौके पर की थी।
जिलाधिकारी ने इस अभियान की शुरुआत अपने आवास से जूम एप से की, जबकि आंगनवाड़ी की चुनिंदा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं लाभार्थी परिवारों से महिलाएं व पुरुष मथुरा के राजीव भवन और जिला कार्यक्रम अधिकारी (आंगनवाड़ी) कार्यालय में बिठाए गए थे। सभी ने अपने मोबाइल पर जिलाधिकारी का संबोधन सुना।इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी (आंगनवाड़ी) और जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने पोषण माह में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि राज्य पोषण मिशन से जुड़ी आंगनवाड़ी परियोजना की समस्त कार्यकर्ताओं को पुष्टाहार का वितरण सही रूप से करना है। हर पात्र को हर हालत में समय से पुष्टाहार मिलना चाहिए। उनके द्वारा प्रदान किए गए पौष्टिक आहार से बच्चे और गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहेंगी।
जो परिवार संपन्न नहीं है और उन पर आय का साधन नहीं है, उन्हें गाय देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व में कर चुके हैं। अब ऐसे परिवारों को तैयार करना है, जो गौशाला में जाकर गाय ले लें।


Post a Comment