5370रुपए सहित पांच जुआरी गिरफ्तार, कासगंज पुलिस

कासगंज - 

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में सट्टे एवं जुएं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 06.09.2020 को जनपद के थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से जुआं खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 5370 रुपये नकद एवं जुआ खेलने की सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सहावर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

गिरफ्तार जुआरियों में रणजीत पुत्र तिलक सिंह निवासी ग्राम भीलोली थाना सहावर जनपद कासगंज।अरविंद पुत्र कुंवरपाल निवासी भीलोली थाना सहावर जनपद कासगंज। मोरमुकुट पुत्र प्यारेलाल निवासी जमालपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । दीपचंद पुत्र मैकू निवासी ग्राम ताली थाना सहावर जनपद कासगंज पप्पू पुत्र गंगदयाल निवासी जमालपुर थाना सहावर जनपद कासगंज हैं।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post