कासगंज -
जनपद कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के कुशल दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के सफल नेतृत्व में गंजडुंडवारा थाना प्रभारी गणेश उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह के साथ मय पुलिस फोर्स ने पुरानी गंगा की कटरी में शीशम के पेड़ के नीचे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड, मौके से दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
अभियुक्तगणों से 6 तमंचा 315बार मय जिंदा कारतूस,करीब 20 अधबने तमंचों की समिग्री व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण को किया कब्जे में।


Post a Comment