पत्नी के हाथ से लगवाया आईपीएस का वैज - आदित्य प्रकाश वर्मा एएसपी

 कासगंज - 

     कासगंज जनपद में एएसपी के पद पर कार्यरत आदित्य प्रकाश वर्मा को सरकार ने आईपीएस के पद पर प्रोन्नति किया है,प्रोन्नति पर अधिकतर अपने वरिष्ठ अधिकारी से ही वैज लगवाने की प्रथा रही है पर कासगंज में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत आदित्य प्रकाश वर्मा ने आईपीएस की प्रोन्नति की खुशी को अपने परिवार में बांटते हुए अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा वर्मा व अपनी बेटी आइको तथा अपने बेटे शाश्वत वर्मा के हाथो से अपने आईपीएस के वैज को लगवा कर खुशी को इजहार किया। जब उनसे सवाल किया गया कि आपने आईपीएस का वैज अपने परिवार के हाथों पहनना कियों चुना, पूछने पर उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती सीमा वर्मा का त्याग और सहयोग बताया और बताया कि मेरी पत्नी ने मेरी हर बड़ी से बड़ी मुश्किल में मेरा साथ व हिम्मत देकर मुझे इस कामयाबी पर पहुंचाया है ये दिन आदित्य प्रकाश वर्मा के साथ साथ उनके परिवार के लिए बहुत अहम दिन रहा।

 एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा  अपने आप में एक सक्षम, ईमानदार व कर्मठ अधिकारी है आज तक जिस जिस पद व जनपद में  वो कार्यरत रहे है, अपनी कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई है उनके द्वारा किए गए कार्य व कार्य के तरीके बहुत ही सराहनीय रहे हैं।अपनी मेहनत व अपनी लगन से ही आज आईपीएस के पद पर पहुंचे है। उन्होंने अपनी कामयाबी को अपने परिवार का योगदान बताया।

   एक पत्रकार के पूछने पर श्रीमती सीमा वर्मा ने कहा कि मै आज अपने को बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा ये उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का फल है। वही उनकी बेटी आईको व बेटा शाश्वत वर्मा भी अपने को गौरांवित महसूस कर रहे।

   आदित्य प्रकाश वर्मा अपने आप में एक ऐसे अधिकारी है उनकी जितनी भी खूबियां बताई जाए कम ही है उनसे एक बार जो व्यक्ति मिल लेता है शायद वह वो दिन कभी नहीं भुला सकता। उनका बेटा शाश्वत वर्मा भी पुलिस की नौकरी कर देश की सेवा करना चाहता है।

   वहीं आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि आज मै स्वयं भी अपने को काफी गौरांवित महसूस कर रहा हूं उन्होंने इस कामयाबी में अपनी धर्मपत्नी,बेटी व बेटे के साथ साथ उनके साथ कार्य करने वाले सभी सहयोगियों को इसका साथी बताया और कहा मै आशा करता हूं कि की आगे भी मुझे इसी प्रकार से सभी का साथ मिलता रहेगा जिससे मै देश की सेवा पूरी ईमानदारी से करने में कामयाब बना रहूं।

 इसी के साथ कासगंज की जनता और राष्ट्रीय समाचार की टीम भी अपने को ऐसे अधिकारी को पाकर काफी गौरांवित महसूस करते है तथा भगवान से प्रार्थना करते है कि भगवान आदित्य प्रकाश वर्मा जैसे अधिकारी पर सदा अपना आशीर्वाद बनाएं रखें।



   

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post