गैंगेस्टर,अवैध शराब माफिया व बाइक चोरों आदि अपराधियों के खिलाफ अभियान में करीब एक दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार

 कासगंज :- 

    जनपद कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के कुशल दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के सफल नेतृत्व में जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

    ढोलना,कासगंज, अमाँपुर, सुन्नगढ़ी और पटियाली पुलिस ने ८(आठ)अवैध शराब माफियाओं को ६१लीटर अवैध शराब के साथ १५३ देशी क्वार्टर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।

   वही पटियाली पुलिस ने गेंगेस्टर अपराधियों की धर पकड़ में दो अपराधियों को २ तमंचा मय जिंदा कारतूस के पकड़ा तथा गंजडुंडवारा पुलिस ने भी एक अन्य को एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के पकड़ कर जेल भेजा।

   इसी क्रम में पटियाली पुलिस ने अलीगंज रोड जैथरा क्रासिंग चौराहा से दो चोरी की स्कूटी सहित दो लोगों को पकड़ के जेल भेजा। पुलिस ने चोरी की हुई स्कूटी पकड़ी है उनके नंबर क्रमशः up 76x 6533 व DL 35DM 7667 हैं।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post