।
कासगंज:-
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोविड-19 के दृष्टिगत मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव के साथ बैठक की तथा सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुये चिकित्सालय में भर्ती सभी कोविड मरीजों के खानपान, रहन सहन, साफ सफाई तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को प्रत्येक कक्ष एवं वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चैक किया। मरीजों से खानपान तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मरीजों द्वारा सभी व्यवस्थायें अच्छी बताई गयीं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में भर्ती प्रत्येक मरीज को समय से समुचित उपचार, पेयजल, खानपान आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। होम आइसोलेट प्रत्येक मरीज से भी प्रतिदिन प्रातः फोन से बातचीत कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर नियमित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाये। समय समय पर बुखार, पल्स नापने व भाप लेने के लिये मरीजों को बताया जाये। साथ ही कोविड नियमों का पालन करने की उन्हें सख्त हिदायत दी जाये। अस्पताल में आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य के बारे में उनके परिजनों को भी नियमित जानकारी दें।


Post a Comment