कासगंज -
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिशा मित्र संघ कासगंज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश नेत्रत्व के आह्ववान पर आज दिनांक 05/09/2020 को माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कासगंज के माध्यम से भेजा।जिसमें जनपद के शिक्षा मित्रो की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व बेसिक वित्तलेखाधिकारी कासगंज को ज्ञापन दिया गया तथा सर्वशिक्षा अभियान व बेसिक के मानदेय के बारे में विस्तार से चर्चा हुई लेखाधिकारी द्वारा बताया गया कि कासगंज,अमापुर, सिढ़पुरा व सहावर ब्लाकों के बेसिक योजना के साथियों का एक माह मानदेय ट्रेजरी में भेज दिया गया है और अभी जो ग्रांट प्राप्त हुई है उससे बची हुई ब्लाकों को भी भेज दिया जायेगा और सर्व शिक्षा अभियान के साथियो का जुलाई ,अगस्त का अगले सप्ताह तक भेजने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष नौकम सिंह वर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष छविराम सिंह,जयपाल सिंह के साथ अनेकों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।


Post a Comment