बीमारी से परेशान युवक ने की खुदकुशी


कासगंज - 

  कासगंज के सोरों कस्बे में मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड पर एक युवक आरिफ पुत्र हबीब उम्र करीब 46 वर्ष काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था जिसका इलाज बरेली के एक चिकित्सक के यहां चल रहा था।मृतक सिलाई का काम करता था। ने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे मै लगे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक आज 12:00 बजे दोपहर अपनी दुकान गंगा मार्केट रामसिंहपुरा से अपने घर पहुंचा और दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली जब युवक काफी देर तक नीचे नहीं आया तो उसकी मां उसे देखने कमरे में गई कुंडी अंदर से बंद होने के कारण जंगले से झांक कर देखा तो वह बेटे को पंखे से लटका हुआ देखकर चीखने लगी, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने जंगला तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पर दी सूचना पर पहुंचे एसआई ब्रजलाल सारस्वत ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के दो बेटे समद 12 वर्ष आईल नो वर्ष मृतक का 16 वर्ष पूर्व खुर्रम गोटिया बरेली की रहने वाली साबरी से निकाह हुआ था पति पत्नी में अनबन होने से साबरी ज्यादातर समय अपने मायके में रहती थी युवक द्वारा खुदकुशी कर लेने से परिजनों में कोहराम मच गया।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post