कासगंज:-
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर आवकारी विभाग व पुलिस टीम ने नगला चौहान में अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही करते हुए480 लीटर स्प्रिट,50देशी क्वाटर,करीब 13किलोग्राम यूरिया व एक कार तथा एक मोटरसाइकिल कब्जे में ली।मौके सेअपराधी फरार होने में कामयाब रहे।

Post a Comment