सोरों हर की पैड़ी गंगा में जल न आने पर पुरोहितों ने दिया पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन

 कासगंज:-

सोरों के पुरोहितों ने नगरपालिका से की शीघ्र जल मंगाने की मांग। पालिकाध्यक्ष ने दिया आश्वासन, जल्द होगा समस्या का निस्तारण।


     सोरों की हर की पैड़ी गंगा में प्रतिदिन लाखों यात्री अपने पूर्वजों की अस्थि विसर्जन एवं पिंड दान कार्य करने राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली आदि प्रांतों से आते हैं और जबकि जल  कम होने के कारण, गंदगी के कारण  मछलिया भी मरने का अंदेशा बड़ गया है, यात्रियों का नहाना तो दूर आचमन करने से भी गुरेज करने लगे है क्योंकि गंगा में जल एकदम काला पड़ गया है वही सोरों नगर के पुरोहितों ने नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन दिया। गोरहा नहर द्वारा नया जल मंगवाने की मांग की है एवं जिला प्रशासन से भी जल्द जल छोड़े जाने की मांग की है क्योंकि बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रियों को जल कम होने  पर बहुत ठेस पहुंचती है और उनके मन को दुख भी होता है अतः इस समस्या  का जल्द  समाधान नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराए जाने की मांग की है एवं नगरपालिका से  नया जल जल्दी मंगवाने का अल्टीमेटम दिया अन्यथा सोरों के पुरोहित बहुत जल्द आंदोलन करने को बाध्य होंगे।अगर हर की पैड़ी गंगा में साफ जल जल्दी ही नही आया।

 पुष्कर राज मिश्रा  ने बताया कि हर की पैड़ी गंगा हमारी जीवनदायिनी गंगा है जो संतों और अन्य लोगों का पेट भरण करती है और आज उसकी दुर्दशा की जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन एवं भाजपा सरकार है जो इस तीर्थ का कोई भी विकास कार्य नहीं करा रही है और इसकी दुर्दशा की जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि भी कम नहीं है अतः जिला प्रशासन से अनुरोध है कि  गंगा में साफ जल की व्यव्स्था करायी जाय।

वही पुरोहित अभय मिश्रा ने कहा कि सोरों शूकर क्षेत्र में सैकड़ों यात्री रोजाना  पिंडदान आदि कार्य करने आते हैं और गंदा जल लेकर उनको बहुत ठेस पहुंचती है हम सभी पुरोहित सभी तीर्थ यात्रियों सहित नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि नहर द्वारा जल्द नया जल मंगाया जाय।

  पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने बताया कि कि 2 से 3 दिनो मे गंगा मे नया जल आने की पूरी संभावना है हमारी उच्च अधिकारियो से इस विषय पर वार्ता हो चुकी हैं।

  ज्ञापन देने वालों में पुष्कर राज मिश्रा, अभय मिश्रा, हिमांशु, रामू चौधरी चं,महेरे, संदीप महेरे, महेश मोहन, औम महेरे, रिंकू पचौरी, शिवम, श्याम, सीता राम तिवारी  आदि लोग मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post