महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप


कासगंज:- 

कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही गांव के एक ब्यक्ति के पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप !! 

जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के भिलोली गांव की रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने गांव के ही युवक पर बाजरा के खेत में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है, महिला ने अपने परिजनों को पहले ही बता रखा था कि उसके पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसका रोज पीछा कर रहा है जिसको लेकर परिजन काफी सतर्क थे व मौके की तलाश में थे आपको बता दें आज जैसे ही महिला बाजरा के खेत में चारा लेने गई उसी दौरान गांव के ही युवक (प्रताप) ने चारा काट रही महिला को बुरी नियत से पीछे से दबोच लिया लेकिन महिला पहले ही अपने परिजनों को बता चुकी थी पीछे से पहुंचे महिला के देवर ने युवक को पकड़ने की कोशिश की पर महिला का देवर विकलांग था जिसकी वजह से आरोपी युवक विकलांग देवर के साथ मारपीट करके मौके से फरार हो गया म।ने थाना सहावर में तहरीर दी है

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post