सुल्तानपुर -
शनिवार को लगभग 11 बजे थानाक्षेत्र गोसाईंगंज के मगनगंज गांव की बाग में आकाशीय विजली गिरने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार साजिद अली (12) पुत्र महमूद अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। व अफसर अली (20) पुत्र अंसार अली (17) पुत्र रज्जब अली, सजर अली (15) पुत्र जेठू अली गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल सुल्तानपुर भिजवाया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक योगेश तिवारी तथा स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।
रिपोर्टर:- रवीन्द्र कुमार पाण्डेय सुल्तानपुर

Post a Comment