सटोरियों के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही,सटोरियों में मचा हड़कंप,जनपद में नहीं होगा सट्टा- पुलिस अधीक्षक

कासगंज:-

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 27.09.2020 का रात्रि को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 20 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से कुल 19375 रूपये नकद एवं सट्टा पर्ची आदि बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण – 

1.जाबिर पुत्र अब्दुल वसीर नि0 जामा मस्जिद मौ0 नवाब थाना व जनपद कासगंज । 

2.भूरा पुत्र बब्लू नि0 नई बस्ती धानमील रोड थाना व जनपद कासगंज । 

3.मनोज पुत्र लालाराम नि0 भूतेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज । 

4.वसीम पुत्र नसीर नि0 मीट मार्किट कासगंज थाना व जनपद कासगंज । 

5.बल्लू शुक्ला पुत्र किशन सिंह नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज । 

6.सत्यदेव पुत्र किशनलाल नि0 खलीलपुर थाना सोरो जनपद कासगंज । 

7.गंगावासी पुत्र श्यामलाल नि0 खलीलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज । 

8.मनोज कुमार पुत्र अनोखेलाल नि0 नगला खंजी थाना सोरों जनपद कासगंज । 

9.करण सिंह पुत्र राजपूत सिंह नि0 जवाहर नगर थाना अमापुर जनपद कासगंज । 

10.अर्जुन सिंह पुत्र होरीलाल नि0 मो0 धनपाल थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । 

11.शमशाद पुत्र शरीफ नि0 बाग मौहल्ला थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । 

12.मौ0 बिलाल पुत्र तनवीर नि0 मौ0 खेरू थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । 

13.प्रेमपाल पुत्र अनंगलाल नि0 ताजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज । 

14.संदीप पुत्र भगवान दास नि0 ताजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज । 

15.हरीश चन्द्र पुत्र भूरे नि0 मौ0 थोक कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज । 

16.जितेन्द्र पुत्र वेदराम नि0 मौ0 कलइयां थानागांव थाना पटियाली जनपद कासगंज। 

17.सचिन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि0 थानागांव थाना पटियाली जनपद कासगंज । 

18.शफीक पुत्र जमील अहमद नि0 मौ0 थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज । 

19.मजहर पुत्र जमील नि0 कादरगंज रोड थाना पटियाली जनपद कासगंज । 

20.गुड्डु पुत्र शाबिर नि0 मौ0 थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

Post a Comment

Previous Post Next Post