कासगंज एटा के पुलिस अधीक्षकों ने थानाध्यक्षों का किया बदलाव


एटा कासगंज:-

   एटा जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने तीन थाना प्रभारियों में बदलाव कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का सार्थक प्रयास किया है।

    अभी तक मारहरा थाना प्रभारी रहे जितेंद्र सिंह भदौरिया को पीआरओ बनाया गया एवं बिपिन त्यागी को मारहरा थाने का प्रभारी बनाया,वहीं जैथरा थाना प्रभारी सतपाल भाटी को बागवाला का चार्ज दिया व एसओजी प्रभारी विनय शर्मा को थानाध्यक्ष जैथरा बनाया गया।

   वहीं कासगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कासगंज जनपद से गैर जनपद हुए स्थानांतरण के कारण रिक्त पदों पर किया फेरबदल।

   इस फेरबदल में सिढ़पुरा थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को सिढ़पुरा से सोरों थानाध्यक्ष बनाया गया,पटियाली थाने में तैनात उ०नि० सतेंद्र पाल को सिढ़पुरा थाना प्रभारी बनाया गया,महिला उ० नि० नीतू यादव को थाना सहावर से थानाध्यक्ष महिला बनाया गया।

 इंस्पेक्टर सोरों एवं थाना प्रभारी महिला थाना का स्थानांतरण गैर जनपद होने के कारण उनको नवीन तैनाती के लिए रवाना कर दिया गया।

  

Post a Comment

Previous Post Next Post