कासगंज पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

 कासगंज - 

    शहर में करीब एक पखवाड़े में चोरी कि कई घटनाओं हो चुकी थी जिसमें हीरो बाइक की एजेंसी पर एक पखवाड़े में दो बार चोरी की घटना हो चुकी,वही चामुंडा देवी मंदिर के निकट आयशर एजेंसी के साथ साथ धर्मकांटे के निकट न्यूज ऑफिस भी चोरों से अछूता नहीं रहा, ऐसी ही शहर में कई घटनाओं होने से पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने इन घटनाओं को विशेष चुनौती समझते हुए एस ओ जी टीम व कोतवाली पुलिस को घटनाओं के खुलासे के लिए लगाया जिसमे पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।पुलिस ने चोरी हुए सामान के साथ चार चोर को अपनी गिरफ्त मै लिया



0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post