डिलीवरी कराने आई मोहिनी की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
कासगंज
जनपद के मोहिनी गाँव की रहने वाली पिंकी 26 वर्ष गर्भवती है और डिलवेरी का लास्ट टाइम चल रहा है | आज वो अपनी डिलेवरी कराने के लिए मोहिनी से सी एच सी अशोकनगर आई थी | ज़ब उनका चेकअप कराया गया तो पता चला की पिंकी कोरोना पोसिटिव है| इसकी खवर उनके परिवार को दी की पिंकी इसलिए उनको डिलेवरी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कहने परA.L.S एम्बुलेंस द्वारा ई एम टी चंद्रकांत और एम्बुलैंस चालक सुनील कुमार द्वारा उनको जिला अस्पताल मामो पहुंचाया गया गया वहां उनकी डिलेवरी कराई जाएगी डिलेवरी के पश्चात उनको वहीँ quarntine किया जाएगा |

Post a Comment