कासगंज
जनपद के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले व अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा व क्षेत्राधिकारी सदर आरके तिवारी के कुशल निर्देशन में चल रहे अभियान के अन्तर्गत सोरों कोतवाली के एस आई अनिल कुमार सारस्वत ने मुखबिर की सूचना पर बूढी गंगा पुलिया के पास यूकेलिप्टस के बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में शस्त्र निर्माण करते हुए विजनेस पुत्र मुंशीलाल निवासी सियारपुर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त से मौकेपर से एक पोनियां315वोर एक पोनियां12वोर एक तमंचा 315वोर1तमंचा12वोर दो जिन्दा एवं तीन खोखा12वोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं और अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा।

Post a Comment