अभाविप का 11 सितम्बर से ऑनलाइन एवं फ्री सदस्यता अभियान

कासगंज - 


अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक इंदौर से ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान परिद्रश्य पर चर्चा की गई तथा कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों के जीवन में उत्पन्न हुई समस्याओ के निवारणो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।

बैठक में महामारी के समय में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा दिए गए योगदान नई राष्टीय शिक्षा निति एवं वर्ष के छात्रो की परीक्षाओं सहित इत्यादि विषयो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी ने कहा कि सभी मानकों को तोड़ते हुए अभविप ने  वर्ष 2019_20 में  33,39.682 सदस्यता की। यह अब तक की सबसे बड़ी सदस्यता है जिसके  लिए उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा इसके साथ ही भौक्षणिक सत्र 2020_21 के लिए ऑनलाइन (abvp.org/join) माध्यम से होने वाली सदस्यता के लिए पोस्टर का अनावरण करते हुए सदस्यता  करते हुए सदस्यता अभियान कहा विधिवत् शुभारंभ किया इसकी क्रम में अभाविप   कासगंज की सोरों इकाई पर आज दिनांक 9 सितंबर 2020 को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2020 21 के लिए सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया पत्रकारों को को सम्बोधित करते हुए एटा कासगंज के विभाग सहसंयोजक दिव्यांशु पचौरी ने बताया की कोरोना महामारी काल में उत्पन्न हुई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए इस सत्र में दिनांक 11 सितंबर को अधिकतम ऑनलाइन (abvp.org/join)के माध्यम माध्यम के अधिकतम छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों शिक्षाविदों को सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी इसके साथ ही कासगंज एटा विभाग के

सह संयोजक दिव्यांशु पचौरी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कोई भी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सदस्यता दिलाई जाएगी    भौक्षणिक सत्र 2019 _20 में जिले में 5000 सदस्यता कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में आगामी सदस्यता को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

 जिला प्रमुख अखिलेश तिवारी ने इस विपत्ति के समय में जिला कासगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रांत में चलाए गए राहत कार्यों को बताते हुए कहा कि प्रांत के जिलो में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए जिनके माध्यम से वर्तमान में भी  विद्यार्थियों तक सहायता पहुंचा रहे हैं  शैक्षणिक संस्थाओं के बंद होने पर विद्यार्थियों के अध्ययन में कोई बाधा ना आए इसलिए परिषद ने ऑनलाइन कक्षाओ के माध्यम से तथा परिषद की पाठशाला के द्वारा विधार्थियों के अध्ययन में सहयोग प्रदान किया।

इस दौरान जिला प्रमुख अखिलेश तिवारी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विवेक पाल  जिला मीडिया प्रभारी गोविंद तिवारी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ऋषभ बरबारिया  मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post