विहिप ने कराया हनुमान चालीसा पाठ, कस्बा हुआ जय श्री राम के नारों से गुंजायमान



अमांपुर - 


    कस्बे के एटा रोड पर स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में जगदीश प्रसाद विरधरे जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद् की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम 4 बजे से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंगबली की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पूजा-अर्चना कर किया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हनुमान जी को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। जय श्रीराम व बजरंगबली के जयघोष से कस्बा गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर जगदीश प्रसाद विरधरे, सजय सोलंकी, आचार्य शंकर वशिष्ट, विक्रम सिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, धर्मेंद्र राघव, बाबा बालक दास, गौरव कुमार सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, अरूण सोलंकी, शिवनन्दन भारद्वाज, पुष्पेन्द वर्मा, देवेश सोलंकी, शिवकुमार भारद्वाज, रामखिलाड़ी उपाध्याय,  सहित आदि श्रीराम भक्त मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post