भाजपा की वर्चुअल मीटिंग हुई संपन्न

कासगंंज - 


     भारतीय जनता पार्टी कासगंज की सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारियों की कार्यशाला वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने की बैठक में मुख्य अतिथि आगरा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रहे बैठक का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी की कार्यशाला में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया प्रत्येक सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी को अपने बूथ पर जाकर बूथ को मजबूत करना है प्रत्येक बूथ पर बीस लोगों की टीम बनानी है और बूथ पर निरंतर बैठक भी करनी है जिससे बूथ और सेक्टर मजबूत हो सके।बूथ के छोटे-छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देनी चाहिए जिससे बूथ सेक्टर मजबूत हो सके। पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने प्रदेश सरकार की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कहां प्रत्येक सेक्टर प्रभारियों सेक्टर संयोजक को प्रदेश की और केंद्र की योजनाओं के बारे में प्रत्येक बूथ तक पहुंचाना है जिससे गांव के प्रत्येक बूथ तक प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी को मिल सके। हम लोग जनता का विश्वास जीत रहे हैं अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं लोगों की समस्या सुने। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी प्रत्येक बूथ तक ले जाएं पच्चीस सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी।सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारियों को बूथ पर जाकर ए,बी,सी ग्रेड की लिस्ट बनानी है तीनों ग्रेड को मजबूत करना है जिससे आगामी चुनाव में फायदा मिल सके चुनाव को जीता जा सके।प्रत्येक सेक्टर प्रभारी को एक डायरी बनानी है डायरी में प्रत्येक बूथ की जानकार रखनी है एक बूथ पर लगभग ढाई सौ परिबार होते हैं हमारी कोशिश होनी चाहिए प्रत्येक बूथ पर सो लोगों का एक ग्रुप बनाना है जिससे हमारा संगठन और बूथ मजबूत हो सके और प्रत्येक बूथ पर सरकार की योजनाएं ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंच सके कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और उनकी बात सुने सकारात्मक बात करें उनकी समस्याओं का समाधान करें आने वाले सभी चुनाव हमको जीतने हैं जब हमारा बूथ,सेक्टर मजबूत होगा तभी हम आगामी चुनाव जीत सकते हैं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में प्रत्येक जिले में बिजली, पानी,सड़क निर्माण, रसोई गैस सिलेंडर, चौबीस घंटे बिजली,शिक्षा, ये सब योजनाए अच्छे से पहुच रही है गांव गरीब किसान उन्नति करेगा तो देश उन्नति करेगा इसलिए बूथ मजबूत करना है देश को शिखर तक पहुंचाना है कासगंज विधानसभा को मजबूत करना है भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने कहा प्रत्येक सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी को प्रधानमंत्री मोदी के सत्तर वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाना है और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी है। सेवा सप्ताह में गरीब भाई बहनों को चश्मे देने हैं दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण देने हैं सत्तर गरीब बस्ती में फल बांटने है स्वच्छता अभियान चलाना है सत्तर ग्राम पंचायतों में पेड़ लगाने हैं यह सभी काम सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर करना है बैठक को सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने भी संबोधित करते हुए दिशानिर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा,मिथिलेश राना, सुरेश माहेश्वरी,शिवकुमार भारद्वाज, अनुरोध प्रताप सिंह,उत्तमचंद पाथरे, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे,रविन्द्र ब्रह्मचारी, रामेश्वर दयाल महेरे, राकेश अग्रवाल, सीमा शाक्य, खूब सिंह,कौशल साहू, के पी सिंह,कृष्कान्त वशिष्ठ,शरद गुप्ता,बबलू ठाकुर, मनोज शर्मा,संजय दुबे, लालता लोधी,मनमोहन पलतानी,कप्तान सिंह, डीएस पाल, आदित्य काकोरिया, ब्रजेश उपाध्याय,सुनील साहू, तारिक सिद्दीकी, प्रेमनारायण  राजपूत, विकास अवस्थी,हरिसिंह बघेल,पवन यादव, श्यामू यादव,संजीव गिरहार, कुशल राजपूत,जिलामीडिया प्रभारी केके सक्सेना,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post