सुलतानपुर - जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार गौ संरक्षण के लिए जगह जगह गौशाला बनवाकर बेसहारा गाय बछड़ों को आश्रय दे रही है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में तैनात कानूनगो ने विपक्षी से मिल कर जबरन बिना किसी आधिकारिक आदेश के निजी गौशाला को ही ढहा दिया, जब पीड़ित ने उनसे आदेश दिखाने की बात कही तब उन्होंने कहा मैं ही आदेश हूं और में ही कोर्ट हूं। जब पीड़ित के परिवार वाले बिना आदेश दिखाए दीवाल न गिराने की बात पर डटे रहे तब ही कानूनगो को अपनी टीम और बुल्डोजर लेकर वापस जाना पड़ा।
कानून को नजरअंदाज कर ,कानूनगो ने गिरवाया निजी गोशाला की बिल्डिंग। खुद को बताया, आदेश और कोर्ट - पीड़ित ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर से कानूनगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
मामला थाना क्षेत्र कूरेभार के श्याम का पुरवा जमोली बार्डर का है, शिवशंकर पांडेय निवासी श्याम का पुरवा ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि, हमारे पड़ोसी राम दुलारे यादव पुत्तर हमारी खतौनी में बनी गोशाला को हटवाकर अपने शहन तक रास्ते की मांग कर रहे हैं जब कि, मामला न्यायालय में लंबित है। तथा अभी हाल में ही जून के माह में ग्राम प्रधान द्वारा हमारी गोशाला के बगल से राम दुलारे यादव के शहन दरवाजे तक रास्ता बनवाया गया है। मौजूदा कानूनगो आनंद प्रकाश सिंह ने हमारे विपक्षी से मोटी रकम लेकर बिना किसी सरकारी आदेश के जे सी बी से मेरी गोशाला को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस बाबत जब कानून गो आनंद प्रकाश सिंह से दूरभाष पर बात की गई, तो पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जब कई बार घंटी की गई तो उन्होंने कहा अभी मैं बहुत एमरजेंसी में हूं इस विषय पर दूसरे दिन बात हो सकती है।
जब इस विषय में पीड़ित शिवशंकर पाण्डेय ने एसडी एम रामजी लाल व तहसीलदार से बात की तो दोनों अधिकारियों ने कहा न्यायालय में चल रहे किसी भी जमीनी विवाद के मामले में हम लोगों को किसी मकान या गोशाला को ढहाने का न तो कोई अधिकार है, और न ही हमने ऐसा कोई आदेश
दिया है। अगर ऐसा कोई मामला हुआ है, तो गलत है, और प्रकरण की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर - रवीन्द्र कुमार पाण्डेय सुल्तानपुर



Post a Comment