आगरा :-
कोविड-19 से बचने के लिये मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और साबुन-पानी से हाथ धोना बहुत जरूरी है | इसके बाद भी किसी कारणवश पाजिटिव हो जाते हैं तो जागरुकता व सूझ-बूझ से उसे मात दी जा सकती है | इसी प्रकार से कोरोना चैंपियन हेड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दी और अब वह दोबारा से अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर कोरोना से बचाव के कार्य में शामिल हो गये हैं।
पुलिसकर्मी भी कोविड-19 से बचाव में पहली पंक्ति में खड़े होकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और बचाव के नियमों का पालन भी करा रहे हैं। इस दौरान वह सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंक, पार्क इत्यादि जगह पर जाकर लोगों को कोविड-19 के बचाव के उपायों को पालन करा रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के दौरान रकाबगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रहलाद श्रीवास्तव बीते दिनों कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले जुकाम हुआ तो उन्हें लगा कि ये मामूली वायरल है, लेकिन वह सतर्क हो गये और खुद को दूसरों से अलग कर लिया। जब दो दिन तक उनको आराम नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी जांच कराई। कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया। प्रहलाद ने बताया कि क्योंकि उन्हें पता था कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गये निर्देशों का ठीक तरीके से पालन किया जाए तो कोरोना का उपचार हो सकता है. इसलिये वे बिल्कुल डरे नहीं और स्वास्थ्य विभाग के बताये गये निर्देशों का पालन किया और दस दिन के भीतर स्वस्थ हो गये.
प्रहलाद ने बताया कि कोविड-19 से सही जानकारी के साथ बचाव संभव है। यदि कोविड-19 का संक्रमण हो भी जाए तो समय रहते इसकी पहचान कर जांच कराकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन कर इसका उपचार भी संभव है। उन्होंने बताया कि हमें इस दौर में स्वस्थ आहार लेना जरूरी है।
Post a Comment